Tuesday, May 11, 2010

"MAA" The God Of The Earth


वह फिल्म याद है आपको ... तारे ज़मीं पर ? जरा वह सीन याद कीजिए। दर्शील के पपा, ममी और भाई उसे हॉस्टल छोड़कर घर लौट रहे हैं। रात का वक्त है। बैकग्राउंड में गीत बज रहा है - क्या इतना बुरा हूं मैं मां... उस सीन में दर्शील पूरी रात रोता रहा...और पूरी रात रोती रही उसकी मां। उसी सफर में पापा भी थे। सो गए। भाई रोया थोड़ा सा, सो गया। मां नहीं सोई। पूरी रात रोती रही।

अजीब बात है ना ! पापा भी तो अपने बेटे को छोड़कर आए थे। बड़ा भाई अपने छोटे भाई को छोड़कर आया था। लेकिन नहीं सोई, तो बस मां। रोई, तो बस मां। क्यों ?......आप सभी जानते है........
सलाम है सभी माँ को..........

2 comments:

  1. वाह मेरे प्यारे तुम्हारी भावनाएं छलक रही हैं...अच्छा बहुत अच्छा

    ReplyDelete